विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2014

उम्मीद करते हैं कि अच्छी शुरुआत के बाद आउट होना आदत न बन जाए : महेंद्र सिंह धोनी

उम्मीद करते हैं कि अच्छी शुरुआत के बाद आउट होना आदत न बन जाए : महेंद्र सिंह धोनी
साउथैम्पटन:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लगता है कि अगर बल्लेबाज बचे हुए दो टेस्ट मैचों में शुरुआत करने के बाद आउट हो जाएं तो मेहमान टीम के लिए यह थोड़ी चिंता बन सकती है।

इंग्लैंड ने जिस पिच पर सात विकेट पर 569 रन बनाए, उस पर भारतीय टीम दो पारियों में 330 और 178 रन पर सिमट गई।

धोनी से जब पूछा गया कि कुछ बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे तो उन्होंने कहा, अगर इसका लगातार दोहराव होगा तो यह थोड़ी चिंता का विषय बन जाएगा। उम्मीद करते हैं कि यह आदत नहीं बन जाए। कप्तान ने कहा, लेकिन अच्छी बात यह है कि बल्लेबाज अच्छी शुरुआत कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वे इन शुरुआतों को बड़ी पारियों में तब्दील करें। शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है अच्छी शुरुआत करना। उम्मीद है कि वे मजबूती से वापसी करेंगे। धोनी ने यह भी स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज ऑफ स्पिनर मोइन अली को अच्छी तरह से नहीं खेल पाए।

सपाट पिच पर उनकी टीम की असफलता की दुहाई देते हुए धोनी ने कहा, हम उनके जीतने की उम्मीद नहीं कर रहे थे, लेकिन यही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है। हम जानते थे कि वे मजबूती से वापसी करेंगे और हमारे लिए भी लॉर्डस में जीत के बाद लय जारी रखना नई चुनौती थी।

धोनी ने कहा, हमारे बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर खेले, लेकिन हमने मोइन अली को अच्छी लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करने दी। पिच काफी खराब हो गई थी और इसका उसे फायदा मिला। साथ ही वहां काफी करीब में क्षेत्ररक्षक भी थे। मुझे लगता है कि हमें उसके खिलाफ थोड़ा और सकारात्मक होना चाहिए था। शुरू से ही भारत इस टेस्ट में पिछड़ा-सा लग रहा था जैसे कि लगातार मैचों की थकान टीम पर हावी हो गई हो।

गेंदबाज थके लग रहे थे, क्षेत्ररक्षकों ने महत्वपूर्ण कैच गंवाये और उन्हें पांचवें गेंदबाज की कमी खली जिससे उन्हें इस बार सात बल्लेबाजों से मैदान पर उतरना पड़ा।

धोनी से जब स्टुअर्ट बिन्नी के रूप में अतिरिक्त गेंदबाज को बाहर रखने का फैसले के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, इस टेस्ट ने हमें दिखा कि कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जिसमें हमें सुधार करना होगा और टेस्ट मैच जीतने के लिए हमें 20 विकेट चटकाने की जरूरत होती है। लेकिन इस मैच में हम 10 विकेट भी हासिल नहीं कर सके और यह निश्चित रूप से कुछ हद तक झटका था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
उम्मीद करते हैं कि अच्छी शुरुआत के बाद आउट होना आदत न बन जाए : महेंद्र सिंह धोनी
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com