'आप' के आरोप पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उन्हें इस पर जवाब देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई कांग्रेस से है 'आप' से नहीं। बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा कि फंड का मुद्दा गुरु और चेले के बीच का है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन में अन्ना हजारे के कथित समर्थक और महाराष्ट्र भाजपा का नेता होने का दावा करने करने वाले एक व्यक्ति ने वहां उपस्थित ‘आप’ नेताओं पर काला पेंट फेंक दिया।
यह हरकत करने वाले नचिकेता वाघरेकर ने दावा किया था कि वह अन्ना हजारे को अपना गुरू मानता है और केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने हजारे और जनता के साथ ‘धोखा’ किया है।
घटनास्थल पर उपस्थित ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने वाघरेकर को तुंरत संवाददाता स्थल से बाहर कर दिया था, जिसने कि अपने को भाजपा की अहमदनगर इकाई का महासचिव होने का दावा किया।
वहीं अरविंद केजरीवाल ने आज इस हरकत पर कहा कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है। जनता इसका जवाब बीजेपी को देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं