नई दिल्ली:
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक दिन साईकिल का इस्तेमाल करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत पर एक बीजेपी सांसद अमल करने लगे हैं। वो संसद साईकिल से आ रहे हैं। पर इसमें कुछ दिक्कतें भी पेश आ रही हैं।
राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी सांसद अर्जुनराम मेघवाल इन दिनों संसद भवन अपनी साईकिल से ही आ रहे हैं। रंग-बिरंगी पगड़ी के कारण दूर से ही पहचाने जाने वाले मेघवाल की अब नई पहचान उनकी साईकिल भी बन गई है। मेघवाल का कहना है कि साईकिल से आने की प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली जिन्होंने देशवासियों से हफ्ते में एक दिन साईकिल का इस्तेमाल करने की अपील की है।
मेघवाल का घर संसद भवन से कुछ ही दूर है। इस कम दूरी के लिए अभी तक वो कार का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब साईकिल से आने लगे हैं। चूंकि संसद भवन एक अतिसुरक्षित क्षेत्र है लिहाजा इसके लिए उन्हें कुछ औपचारकिताएं भी पूरी करनी पड़ीं।
उन्होंने इसके लिए सुरक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर उनकी अनुमति ली। उन्होंने ये भी पूछा कि उनकी साईकिल कहां खड़ी होगी। इस पर उन्हें बताया गया कि वो अगर चाहें तो सांसदों के लिए आरक्षित कार पार्किंग में ही इसे खड़ी कर सकते हैं। इसके बाद मेघवाल ने अपनी साईकिल इसी कार पार्किंग में खड़ी की है।
हालांकि पहले ही दिन उनके साथ एक घटना घटित हो गई है। सोमवार शाम जब लोकसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद वो अपनी साईकिल लेने आए तो देखा कि पिछले पहिए की हवा निकली हुई है। मेघवाल कहते हैं उन्हें नहीं पता कि ये हवा निकली या निकाल दी गई। मगर उन्होंने हार नहीं मानी और साईकिल को पैदल ही लेकर घर चले गए। मंगलवार शाम जब वो घर जाने के लिए पार्किंग में आए तो सबसे पहले दोनों पहियों की हवा ही चेक की।
वैसे तो मेघवाल का ये कदम प्रतीकात्मक ही है। पर शायद उन्हें देख कर कुछ दूसरे सांसद भी संसद आने के लिए साईकिल का इस्तेमाल करने लगें। मेघवाल कहते हैं वो अब हमेशा इसी से संसद आएंगे। ये देखना होगा कि वो अपने इरादे पर कब तक टिकते हैं।
राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी सांसद अर्जुनराम मेघवाल इन दिनों संसद भवन अपनी साईकिल से ही आ रहे हैं। रंग-बिरंगी पगड़ी के कारण दूर से ही पहचाने जाने वाले मेघवाल की अब नई पहचान उनकी साईकिल भी बन गई है। मेघवाल का कहना है कि साईकिल से आने की प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली जिन्होंने देशवासियों से हफ्ते में एक दिन साईकिल का इस्तेमाल करने की अपील की है।
मेघवाल का घर संसद भवन से कुछ ही दूर है। इस कम दूरी के लिए अभी तक वो कार का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब साईकिल से आने लगे हैं। चूंकि संसद भवन एक अतिसुरक्षित क्षेत्र है लिहाजा इसके लिए उन्हें कुछ औपचारकिताएं भी पूरी करनी पड़ीं।
उन्होंने इसके लिए सुरक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर उनकी अनुमति ली। उन्होंने ये भी पूछा कि उनकी साईकिल कहां खड़ी होगी। इस पर उन्हें बताया गया कि वो अगर चाहें तो सांसदों के लिए आरक्षित कार पार्किंग में ही इसे खड़ी कर सकते हैं। इसके बाद मेघवाल ने अपनी साईकिल इसी कार पार्किंग में खड़ी की है।
हालांकि पहले ही दिन उनके साथ एक घटना घटित हो गई है। सोमवार शाम जब लोकसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद वो अपनी साईकिल लेने आए तो देखा कि पिछले पहिए की हवा निकली हुई है। मेघवाल कहते हैं उन्हें नहीं पता कि ये हवा निकली या निकाल दी गई। मगर उन्होंने हार नहीं मानी और साईकिल को पैदल ही लेकर घर चले गए। मंगलवार शाम जब वो घर जाने के लिए पार्किंग में आए तो सबसे पहले दोनों पहियों की हवा ही चेक की।
वैसे तो मेघवाल का ये कदम प्रतीकात्मक ही है। पर शायद उन्हें देख कर कुछ दूसरे सांसद भी संसद आने के लिए साईकिल का इस्तेमाल करने लगें। मेघवाल कहते हैं वो अब हमेशा इसी से संसद आएंगे। ये देखना होगा कि वो अपने इरादे पर कब तक टिकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, अर्जुनराम मेघवाल, साइकिल, पर्यावरण की सुरक्षा, BJP MP, MP Using Bicycle, Parliament, Arjun Meghwal