ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
केरल के अलपूझा में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार से टकराकर एक व्यक्ति की मौत की खबर है. स्कूटर सवार यह शख्स 62 साल के बुजुर्ग थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त सिंधिया पीछे की सीट पर बैठे थे. सिंधिया उस वक्त एक फंक्शन में जा रहे थे.
सिंधिया केरल में मृतक परिवार से भी मिले. उन्होंने इस बाबत ट्वीट करके कहा- मैं बहुत दुखी हूं, एक ज़िंदगी के दुखद अंत से. कोच्चि और अलेप्पी के बीच दुर्भाग्यपूर्ण हादसा.. फ़ौरन अस्पताल भेजने का इंतज़ाम किया, शोक में डूबे परिवार से मिलने जा रहा हूं.
इस घटना में किसी और के घायल होने की खबर नहीं है.
सिंधिया केरल में मृतक परिवार से भी मिले. उन्होंने इस बाबत ट्वीट करके कहा- मैं बहुत दुखी हूं, एक ज़िंदगी के दुखद अंत से. कोच्चि और अलेप्पी के बीच दुर्भाग्यपूर्ण हादसा.. फ़ौरन अस्पताल भेजने का इंतज़ाम किया, शोक में डूबे परिवार से मिलने जा रहा हूं.
Devastated - sad loss of life - unfortunate accident betw Cochin-Allepy. Arranged for hospital immediately - on way to meet bereaved family!
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) August 10, 2016
इस घटना में किसी और के घायल होने की खबर नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं