विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2020

अमिताभ बच्चन की सास से मिलकर बोले नरोत्तम मिश्रा, 'पश्चिम बंगाल से बाहर बसे बंगालियों को BJP से जोड़ेंगे'

BJP ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों को देखते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. वो बंगाल के बाहर रहने वाले बंगालियों को बीजेपी से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन की सास से मिलकर बोले नरोत्तम मिश्रा, 'पश्चिम बंगाल से बाहर बसे बंगालियों को BJP से जोड़ेंगे'
भोपाल:

पश्चिम बंगाल के बाहर बसे बंगाली समुदाय के लोगों को राज्य के हालात की जानकारी देने और उन्हें जागरूक करने के अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तथा मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की सास और अभिनेत्री जया भादुड़ी की मां से भोपाल में मुलाकात की, और उन्हें बंगाल के हालात की जानकारी दी.

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 48 विधानसभा सीटों की ज़िम्मेदारी संभालने वाले नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "हमारी कोशिश है कि बंगाल से बाहर रहने वाले ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बंगाल में BJP से जोड़ें... जल्द ही मध्य प्रदेश में रहने वाले बंगाली समुदाय के और भी लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा..."

यह भी पढ़ें : 'आग से मत खेलिए', पश्चिम बंगाल गवर्नर ने सीएम ममता बनर्जी को दी नसीहत

कुछ ही दिन पहले BJP ने अपने संकटमोचक कहे जाने वाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बंगाल चुनाव से जोड़ा था, और उन्हें पश्चिम बंगाल की 48 सीटों की ज़िम्मेदारी सौंपी थी. वह हाल ही में बर्धमान और उससे सटे जिलों के चार-दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल गए भी थे.

वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बुंदेलखंड इलाके में और फिर गुजरात में काफी सक्रिय रहे नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश के तीसरे नेता हैं, जिन्हें अहम उत्तदायित्व सौंपा गया है. उनसे पहले कैलाश विजयवर्गीय को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया था, और पूर्व संगठन महासचिव अरविंद मेनन को भी अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी.

Video: चुनाव से पहले बंगाल में सियासी हिंसा का ट्रेलर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com