मध्य प्रदेश के मुरैना में नेशनल हाइवे पर फिल्मी सीन दिखाई दिया. जहां पर तेज गति से एक ट्रक जा रहा था और उसके आगे दो युवक लटके हुए थे. ट्रक के आगे किसी दुपहिया वाहन पर युवक बैठकर उसकी वीडियो बना रहे थे और ट्रक को रुकवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को नहीं रोका. ड्राइवर ट्रक को इसी हालात में करीब एक किलोमीटर तक ले गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को न्यू हाउसिंग बोर्ड चौराहे पर पकड़ा.
इसके बाद कोतवाली पुलिस ने किया साधारण मामला दर्ज कर लिया. मामला कुछ यूं था कि ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मारी थी. घटना मुरैना कोतवाली क्षेत्र के अम्बाह बाईपास चौराहे की घटना है. इसके बाद जब ट्रक ड्राइवर से इसकी शिकायत की तो वह ट्रक को भगाकर ले जाने लगा. ऐसे में युवक ट्रक के आगे ही लटक गए और ड्राइवर उनको लेकर करीब एक किलोमीटर तक ले गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद युवकों ने ट्रक का पीछा किया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.मुरैना नेशनल हाइवे पर फिल्मी सीन, एक्सीडेंट की शिकायत करने गये युवकों को चालक ट्रक सहित ले भागा !
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं