बैतूल (मध्य प्रदेश):
साइबर क्राइम अब महानगरों से निकलकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक पहुंच चुका है, जिसकी एक झलक बैतूल जिले के आदिवासी बहुल शाहपुर तहसील में देखने को मिली। पतौवापुरा गांव की 14 वर्षीय एक छात्रा से शाहपुर के ही तीन युवकों ने सामूहिक बलात्कार कर उसका एमएमएस तैयार कर लिया। शाहपुर पुलिस थाने के प्रभारी (टीआई) विल्सन मैनुअल ने बताया कि लगभग चार माह बाद इस बात का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी युवकों ने एमएमएस के जरिए छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बालिका ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार दोपहर में जिला अस्पताल में स्कूली छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पतौवापुरा गांव की 14 वर्षीय एक छात्रा के पास गत 29 मार्च को शाहपुर के ही दो युवक आए और गेस पेपर देने का लालच दिया। इसके लिए वे उसे चोपना रोड स्थित एक शिवमंदिर के निकट सुनसान इलाके में ले गए और वहां मौजूद एक साथी के साथ मिलकर उन्होंने उससे सामूहिक बलात्कार किया।बलात्कार के दौरान युवकों ने मोबाइल से इस कृत्य की क्लिप भी तैयार कर ली। घटना के बाद युवक स्कूली छात्रा को इस क्लिप को एमएमएस के जरिए सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते रहे। इस दौरान युवकों ने कई बार छात्रा से बलात्कार किया। ब्लैकमेल से तंग आकर छात्रा ने यह बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद छात्रा के पिता ने आरोपियों के खिलाफ शाहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शाहपुर टीआई मैनुअल ने बताया कि इस बालिका ने जिन आरोपी युवकों के नाम लिए हैं वे तीनों शाहपुर बाजार में दुकान लगाते हैं। मामले की शिकायत उसने कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर एवं एसडीएम के. वासुकी से भी की है। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। उनकी तलाशी के लिए कई स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मध्य प्रदेश, गैंगरेप, सामूहिक बलात्कार, एमएमएस