
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
चोरों का मुंह काला कर गांव में घुमाने से पुलिस अनभिज्ञ
पंचायत में स्वीकार किया कि गाय चोरी कर कसाई को बेची
मवेशी चोरी का प्रकरण दर्ज
जबलपुर नाका पुलिस चौकी प्रभारी श्रद्धा शुक्ला ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया, "गांव वालों ने दो मवेशी चोरों को पकड़ने की सूचना दी. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उनके खिलाफ मवेशी चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है." शुक्ला ने चोरों का मुंह काला कर गांव में घुमाने की बात से अनभिज्ञता जताई.
पहले भी गाय चोरी कर चुके थे आरोपी
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मारुताल ग्राम पंचायत के लोगों ने सोमवार को दो युवकों मदन और मोहन को मवेशी चोरी के आरोप में पकड़ा. दोनों पहले भी गाय चोरी कर चुके थे. गांव के लोगों ने हनुमान मंदिर पर पंचायत बुलाई और दोनों आरोपियों ने पंचायत में स्वीकार किया कि उन्होंने गाय चोरी कर एक कसाई को बेची है. इसके बाद दोनों का मुंह काला कर गांव में घुमाया गया और उसके बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मध्य प्रदेश, दमोह, गाय चोरी, आरोपियों का मुंह काला किया, गिरफ्तार, Madhya Pradesh, Damoh, Cow Thieves, Arrested, MP Police