विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकायतें रेलवे और बैंकों के खिलाफ: सीवीसी

बीते दिनों सीवीसी की इस रिपोर्ट को संसद में पेश किया गया है. संसद में पेश इस रिपोर्ट के अनुसार आयोग को 2017 में कुल 23,609 शिकायतें मिलीं जो कि 2011 के बाद सबसे कम है.

भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकायतें रेलवे और बैंकों के खिलाफ: सीवीसी
संसद की फाइल फोटो
नई दिल्ली: देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें रेलवे और बैंकों के खिलाफ सामने आई हैं. ऐसा कहना है केंद्रीय सतर्कता आयोग ( सीवीसी ) का. खास बात यह है कि यह आंकड़ा बीते साल भर का है. सीवीसी के अनुसार बीते साल भर में उसे  भ्रष्टाचार से जुड़ी सबसे अधिक शिकायतें रेलवे व सार्वजनिक बैंकों के खिलाफ मिली हैं. हालांकि, सीवीसी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में आयोग को मिलने वाली शिकायतों में इससे पहले के वर्षों की तुलना में 52 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार खरीदेगी 5 रुपये लीटर गौ मूत्र!

बीते दिनों सीवीसी की इस रिपोर्ट को संसद में पेश किया गया. संसद में पेश इस रिपोर्ट के अनुसार आयोग को 2017 में कुल 23,609 शिकायतें मिलीं जो कि 2011 के बाद सबसे कम है. वहीं वर्ष 2016 में आयोग को 49,847 शिकायतें मिली थीं. रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर शिकायतों के आरोप अस्पष्ट या ऐसे पाए गए जिनका सत्यापन नहीं किया जा सके.

यह भी पढ़ें: देश भर में छात्रों ने SSC के एडमिट कार्ड को जलाकर किया परीक्षा का बहिष्कार

गौरतलब है कि ​आयोग को राज्य सरकारों व अन्य संगठनों में काम कर रहे लोकसेवकों के खिलाफ भी अनेक शिकायतें मिलीं जो कि आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते या प्रशासनिक प्रकृति के हैं.

VIDEO: नीतीश ने कहा सांप्रदायिकता से कोई समझौता नहीं.


इस रिपोर्ट के अनुसार आयोग को 2015 में भ्रष्टाचार की 29,838 शिकायतें मिलीं थी. जबिक इससे पहले 2012 में यह संख्या 37,039 जबकि 2013 में 31,432 और 2014 में 62,362 रही थी. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CVC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com