विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2015

दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के कहर के बीच मच्छर मारने वाले रैकेट के नाम पर 'महालूट'

दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के कहर के बीच मच्छर मारने वाले रैकेट के नाम पर 'महालूट'
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के कहर के बीच कुछ लोग मोटा मुनाफा कमाने की होड़ में लगे हुए हैं। यह किसी अस्पताल का मामला नहीं, बल्कि उन दुकानों का है, जहां मच्छर मारने वाले रैकेट (मॉस्किटो रैकेट) की मुंहमांगी कीमत वसूली जा रही है।

इन दुकानों पर जो रैकेट उपलब्ध हैं, उनमें से अधिकतर चीन के बने हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के लोगों की शिकायत है कि मच्छर मारने वाले इस रैकेट पर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 90 रुपये दर्ज है, जबकि दुकानदार इसके लिए 400 रुपये वसूल रहे हैं।

इस पर तुर्रा यह कि अगर किसी ने दुकानदारों से कीमत को लेकर बहस की, तो उनका साफ कहना होता है कि खरीदना हो तो खरीदो, वरना जाओ...हम तो इसी दाम में बेचेंगे। मजबूरी में लोग इतनी ऊंची कीमत चुकाने को विवश हैं और उनका कहना है कि संबंधित विभाग को इस पर फौरन कार्रवाई करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंगू, मॉस्किटो रैकेट, मच्छर मारने वाला रैकेट, दिल्ली-एनसीआर, Dengue, Mosquito Racket, Delhi-NCR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com