भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 4.80 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 12.24 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. इधर दिल्ली में पहली बार 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा 7178 नए कोरोना मामले सामने आए है. जबकि पिछले 24 घंटों में 6121 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना से दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 64 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 12.19% रहा है. जबकि एक्टिव केस- 39,722 रह गए हैं. अब तक कुल कोरोना 4,23,831 से लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घण्टे में 6121 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 3,77,276 लोग ठीक हुए.
रिकवरी दर 89.01 फीसदी तक पहुंच गया है. सक्रिय मरीज़ों की दर 9.37 फीसदी है. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 23,679 मरीजों को रखा गया है. देश की राजधानी में 3754 कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं