विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2021

विशेष अभियान ‘टीका उत्सव’ के दूसरे दिन Covid-19 टीके की 37 लाख से अधिक दी गई खुराक

टीकाकरण अभियान ''टीका उत्सव'' (Vaccination Campaign Teeka Utsav)  के दूसरे दिन सोमवार को कोविड-19 टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिससे देश में अभी तक दी गई टीके की कुल खुराकों की संख्या बढ़कर 10,82,92,423 हो गई.

विशेष अभियान ‘टीका उत्सव’ के दूसरे दिन Covid-19 टीके की 37 लाख से अधिक दी गई खुराक
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

एक तरफ जहां देशभर में कोरोना (Coronavirus) के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं, तो दूसरी ओर देशभर में विशेष टीकाकरण अभियान टीका उत्सव (Tika Utsav) चलाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान ''टीका उत्सव'' (Vaccination Campaign Teeka Utsav)  के दूसरे दिन सोमवार को कोविड-19 टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिससे देश में अभी तक दी गई टीके की कुल खुराकों की संख्या बढ़कर 10,82,92,423 हो गई. मंत्रालय ने कहा कि देश भर में सरकारी और निजी क्षेत्र में कई कार्यस्थल टीकाकरण केंद्र चालू हो गए हैं. उसने कहा, ‘‘टीका उत्सव के दूसरे दिन, आज रात 8 बजे तक टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं.

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से की मांग- उम्र नहीं, जरूरत के मुताबिक हो टीकाकरण

किसी भी दिन औसतन 45,000 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) क्रियाशील होते हैं. आज, 71,000 सीवीसी परिचालन में थे जिसमें औसत 26,000 की वृद्धि होने का संकेत है.''अंतरिम आंकड़ों के अनुसार, देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या 10,82,92,423 है.इसमें पहली खुराक लेने वाले 90,32,665 स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू) और दूसरी खुराक लेने वाले 55,56,375 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं. साथ ही इसमें अग्रिम मोर्चे पर लगे 1,00,68,531 कर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है.

PM मोदी के 'टीका उत्सव' के ऐलान के बीच कई राज्यों में Covid-19 वैक्सीन की 'किल्लत', 10 बातें

इसके अलावा, 3,41,01,749 और 7,55,197 ऐसे लोग शामिल हैं जिनकी उम्र 45 से लेकर 59 वर्ष के बीच है और उन्होंने क्रमशः 1 और 2 खुराक ले ली है, जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,16,45,168 और 22,41,173 व्यक्तियों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली है. मंत्रालय ने कहा अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 87वें दिन सोमवार रात 8 बजे तक टीके की कुल 37,63,858 खुराक दी गईं. इनमें से 32,60,713 लाभार्थियों को पहली खुराक और 5,03,145 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.''

Video : रूस की कोरोना वैक्सीन SPUTNIK V को मंजूरी, जानिए कैसे अलग है यह वैक्सीन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com