विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

इस साल मॉनसून की छुट्टियों में भी खूब घूमने जा रहे लोग, बुकिंग 27% बढ़ी : सर्वे

इस साल मॉनसून की छुट्टियों के लिए बुकिंग में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है.

इस साल मॉनसून की छुट्टियों में भी खूब घूमने जा रहे लोग, बुकिंग 27% बढ़ी : सर्वे
इस साल मॉनसून की छुट्टियों में भी खूब घूमने जा रहे लोग, बुकिंग 27% बढ़ी : सर्वे- प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: आमतौर पर देश में मॉनसून के सीजन को यात्रा उद्योग की दृष्टि से काफी सुस्त माना जाता है. मेकमाईट्रिप के आंकड़ों के अनुसार इस बार स्थिति कुछ सुधरती दिख रही है. इस साल मॉनसून की छुट्टियों के लिए बुकिंग में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है.

यह भी पढ़ें- ट्रेवल टिप्‍स: मॉनसून में जा रहे हैं यात्रा पर, तो यूं करें अपना बैग पैक

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के आंकड़ों के अनुसार इन बुकिंग्स में से 60 प्रतिशत भारतीयों मानसून में विदेश यात्रा पर गए हैं. इस बारे में आंकड़े मेकमाईट्रिप पर अप्रैल-मई-जून, 2016 और अप्रैल-मई-जून, 2017 में की गई बुकिंग की तुलना पर आधारित हैं.

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया कैसे लुभाएगी यात्रियों को, करेगी कई बदलाव, जानें काम की बातें

आंकड़ों से पता चलता है कि देश में गोवा, मनाली, मैसूर, ऊटी, शिमला, घरेलू स्तर पर लोगों के लिए सबसे पसंदीदा छुट्टियां बिताने का गंतव्य हैं. इसके अलावा इस साल हैवलॉक (अंडमान निकोबार), कसोल (हिमाचल प्रदेश), नीमराणा (राजस्थान), सिल्वासा (दादर एवं नागर हवेली) और लैंसडाउन (उत्तराखंड) के लिए भी आकर्षण बढ़ा है.

वीडियो : रफ्तार की दुनिया में क्रांति लाएगा हाइपरलूप


अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की बात की जाए तो दुबई, सिंगापुर, थाइलैंड और मलेशिया भारतीय यात्रियों के लिए पसंदीदा गंतव्य हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com