विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त विदर्भ और मराठवाड़ा में अगले दो दिन खूब बरसेंगे मेघ : मौसम विभाग

महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त विदर्भ और मराठवाड़ा में अगले दो दिन खूब बरसेंगे मेघ : मौसम विभाग
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सूखाग्रस्त विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में अगले दो दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। विभाग ने कहा कि मॉनसून ने करीब 90 प्रतिशत महाराष्ट्र को कवर किया है।

महाराष्ट्र के 90% हिस्सों में पहुंचा मॉनसून
विभाग के मौसम पूर्वानुमान निदेशक वीके राजीव ने कहा, 'मॉनसूनी हवाओं ने करीब 90 प्रतिशत महाराष्ट्र को कवर कर लिया है। मराठवाड़ा और विदर्भ में अब तक हल्की बारिश हुई है। हम अगले दो दिन में इन दोनों क्षेत्रों में भारी बारिश की आशा कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि मॉनसूनी हवाओं ने मुंबई को कवर कर लिया है और वे दहानू तक पहुंच गई हैं।

राजीव ने कहा, 'मुंबई और इसके आस पास के क्षेत्रों में इस हफ्ते अच्छी बारिश होनी चाहिए।' इससे पहले सोमवार को मौसम विभाग ने रात दस बजे तक शहर में 38.23 मिलीमीटर बारिश, जबकि पश्चिमी उपनगरों में 15.50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी। पूर्वी उपनगरों में केवल 9.63 मिलीमीटर बारिश हुई।

इस बीच, चीन बारिश बढ़ाने और मौसम विभाग के कर्मचारियों को 'क्लाउड सीडिंग' तकनीक का प्रशिक्षण देने के लिए सूखाग्रस्त राज्य में इस तकनीक को मुहैया कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार से बातचीत कर रहा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी, विदर्भ, मराठवाड़ा, मॉनसून, बारिश, IMD, Vidarbha, Marathwada, Monsoon, Rain, Drought
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com