विज्ञापन
This Article is From May 14, 2017

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तय समय से 3 दिन पहले ही अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंचा : मौसम विभाग

मौसम विभाग के महानिदेशक केजी रमेश ने कहा कि यह अनुमान लगाना बहुत जल्दबाजी होगी कि मॉनसून केरल तट पर तय कार्यक्रम से पहले दस्तक देगा या नहीं.

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तय समय से 3 दिन पहले ही अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंचा : मौसम विभाग
नई दिल्‍ली: मौसम विभाग ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने आगमन के तय कार्यक्रम से तीन दिन पहले ही निकोबार द्वीप समूह और समूचे दक्षिण अंडमान सागर पहुंच चुका है.

मौसम विभाग ने कहा है, 'दक्षिण-पश्चिम पवन के मजबूत होने, लगातार बादल छाने और बारिश होने के मद्देनजर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम के कुछ हिस्सों में, निकोबार द्वीप समूह में, समूचे दक्षिण अंडमान सागर और उत्तर अंडमान सागर के भागों पर रविवार को पहुंच गया'. हालांकि, मौसम विभाग के महानिदेशक केजी रमेश ने कहा कि यह अनुमान लगाना बहुत जल्दबाजी होगी कि मॉनसून केरल तट पर तय कार्यक्रम से पहले दस्तक देगा या नहीं. केरल में मॉनसून के दस्तक देने की सामान्य तारीख एक जून है, जिसे भारत में मॉनसून के आधिकारिक रूप से आगमन की तारीख माना जाता है.

रमेश ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों से यह संभावना नहीं बनती कि मॉनसून के अंडमान निकोबार द्वीप समूह जल्द पहुंचने के चलते यह समय से पहले केरल में भी दस्तक दे सकता है.

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंचने की सामान्य तारीख 17 मई है.

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पालवत ने कहा कि मॉनसून के एक जून से एक-दो दिन आगे पीछे केरल पहुंचने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 72 बरसों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व के और अधिक हिस्सों, अंडमान सागर के शेष हिस्से, अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों और बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य हिस्से में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com