महाराष्ट्र में बंदरों और कुत्तों के बीच दुश्मनी का अजब खूनी खेल सामने आया है. जानवरों के बीच खून का बदला खून से लेने की ऐसी लड़ाई देख महाराष्ट्र पुलिस भी हैरान है. खबरों के मुताबिक, बंदरों ने महाराष्ट्र के बीड जिले में 250 से ज्यादा कुत्ते के पिल्लों को मार डाला है. इसके बीच की कहानी और भी रोंगटे खड़ी करने वाली है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दो माह पहले कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को नोंच-नोंच कर मार डाला था. इसके बाद से बंदरों ने इंतकाम लेने की ठानी. बंदर जहां कहीं भी कुत्ते का पिल्ला मिलता है, वो उसे तुरंत उठा लेते हैं और किसी ऊंचाई वाली जगह या पेड़ पर ले जाकर नीचे छोड़ देते हैं.
ऊंचाई से गिरने के कारण कुत्ते के पिल्ले दम तोड़ रहे हैं. नागपुर वन विभाग की टीम ने कुत्ते के पिल्लों को मारने में शामिल दो बंदरों को पकड़ा है और उन्हें जंगलों में छोड़ने की तैयारी है. बीड फारेस्ट ऑफिसर सचिन कांड ने यह जानकारी दी है. इन बंदरों को नागपुर भेजा जा रहा है और वहां जंगलों में छोड़ा जाएगा.
#MonkeyVsDoge https://t.co/QduTYnHIzq pic.twitter.com/c78WHkSVEx
— सिया ???? || (@HayeSiyapa) December 18, 2021
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीड के लावूल गांव में बंदरों द्वारा कुत्ते के पिल्लों को मारने का यह अभियान पिछले कुछ माह से जारी है. ग्रामीणों ने धारूर के वन विभाग से इसको लेकर संपर्क साधा था, क्योंकि इन खूंखार बंदरों ने कई स्कूली बच्चों पर भी हमला बोला था. इससे इलाके में दहशत व्याप्त थी.
This thread is so wholesome ♥️???? https://t.co/BGQH4jOrS7
— ????Nikita???? (@_igotnofeelings) December 19, 2021
पुलिस और प्रशासन के साथ सोशल मीडिया में भी यह घटना काफी वायरल हो रही है.
#MonkeyVsDoge
— Mehul Tiwary (@MehulNotNice) December 18, 2021
You just pulled a piston on a guy with missile launcher. pic.twitter.com/e6au0ekijl
सोशल मीडिया में यूजर्स इसे कुत्ते और बंदरों के बीच गैंगवार (Monkey Dogs gang war) का नाम दे रहे हैं.
Monke the mass #MonkeyVsDoge pic.twitter.com/rPS15stK4o
— AKY (@AKY________) December 18, 2021
हालांकि पशुप्रेमी जानवरों के बीच ही एक-दूसरे को मार देने की इस सनक को लेकर चिंता भी जता रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं