विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2025

बीड में सरपंच की हत्या के बाद पुलिस ने 76 पिस्तौल लाइसेंस किए रद्द

पुलिस ने पहले दिन 3, दूसरे दिन 73 रद्द  किए गए और आज 23 लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद बीड जिले में हथियार लाइसेंस का मामला सामने आया था. 

बीड में सरपंच की हत्या के बाद पुलिस ने 76 पिस्तौल लाइसेंस किए रद्द
(फाइल फोटो)
बीड:

महाराष्ट्र के बीड जिले में 76 पिस्तौल लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. प्रशासन ने दो दिन पहले अपराध दर्ज व्यक्ति के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की थी. इसके बाद पुलिस ने पहले दिन 3, दूसरे दिन 73 रद्द  किए गए और आज 23 लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद बीड जिले में हथियार लाइसेंस का मामला सामने आया था. 

प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बीड जिले में हथियार लाइसेंस को लेकर राजनीति गरमा गई है. सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने इसे लेकर ट्वीट किया और इस सवाल खड़ा किया.

इस बीच प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है. इसके तहत जिस शख्स के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज किया गया है या फिर जिस शख्स को कभी भी अदालत  ने अपराध का दोषी ठहराया है, उनका शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. 

इस बीच जानकारी सामने आई है कि प्रशासन ने अब तक 100 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जिनमें से 76 पिस्तौल लाइसेंस थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com