विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2015

विद्यार्थियों के साथ मोदी साझा करेंगे 'मन की बात'

विद्यार्थियों के साथ मोदी साझा करेंगे 'मन की बात'
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विद्यार्थियों और उनके माता-पिता तथा शिक्षकों से परीक्षा संबंधी अपने अनुभव 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये साझा करने का न्योता दिया है।

मोदी ने कहा, 'इस महीने रेडियो कार्यक्रम के बारे में सोच रहा हूं और मैंने यह सोचा है कि क्यों न इस बार बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के साथ 'मन की बात' साझा करूं।'

उनका अनुभव युवाओं को प्रेरित करेगा और परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रोत्साहित करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमेशा की तरह मैं आपके कुछ विचार, सुझाव और किस्से कार्यक्रम के दौरान साझा करूंगा।

कृपया अपने अनुभव-एचटीटीपी/माईगव डॉट इन/ग्रुप इसु/इन्पुट्स-फॉर-मन-की-बात-फरवरी-2015/शो पर साझा करें।'

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही है। मोदी ने इससे पहले 27 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मन की बात, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, रेडियो कार्यक्रम, विद्यार्थी, Man Ki Baat, Prime Minister, Narendra Modi, Barack Obama, Radio Programme, Students