विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2014

मोदी खुद को योजना आयोग समझते हैं : लालू

मोदी खुद को योजना आयोग समझते हैं : लालू
लालू यादव की फाइल तस्वीर
पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लालकिला की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने निराशाजनक बताया है। उन्होंने मोदी पर खुद को योजना आयोग समझने का आरोप भी लगाया है।

बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान पर निकलते समय पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लालू ने कहा, "मोदी के भाषण में न कोई कार्य योजना दिखाई दी और न ही कोई नयापन दिखा। भाषण पूरी तरफ कन्फ्यूज था।"

उन्होंने कहा कि भाषण देकर मोदी सत्ता में पहुंच गए, परंतु अब कोई योजना नहीं बता रहे हैं और न कोई कार्यक्रम तय है। योजना आयोग को समाप्त करने के सरकार के निर्णय पर लालू ने कहा कि मोदी खुद को योजना आयोग समझते हैं, ऐसे में उन्हें इसकी क्या जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, योजना आयोग, लालू प्रसाद यादव, स्वतंत्रता दिवस, लाल किला, पीएम मोदी का भाषण, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Independence Day, Lalu Prasad Yadav, PM Modi's Speech, Planning Commission