विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

राजनाथ को फिर बनाएं बीजेपी अध्यक्ष और अमित शाह को गुजरात का सीएम : संघप्रिय गौतम

राजनाथ को फिर बनाएं बीजेपी अध्यक्ष और अमित शाह को गुजरात का सीएम : संघप्रिय गौतम
पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो
धार (मध्य प्रदेश): बिहारी में चुनावी पराजय को लेकर विरोध के सुर तेज होने के बीच पार्टी के एक और बुजुर्ग नेता संघप्रिय गौतम ने पार्टी संगठन में फेरबदल की मांग की है। गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को 'राजनीति छोड़' अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए और शाह की जगह राजनाथ सिंह को बीजेपी प्रमुख बनाते हुए उन्हें (शाह) गुजरात का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए।

पीएम मोदी और शाह को लेनी चाहिए बिहार हार की जिम्मेदारी
गौतम ने कहा, 'मोदी और शाह की टीम को बिहार में चुनावी हार की जिम्मेदारी लेने से नहीं हिचकिचाना चाहिए।' इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा ने बिहार में हार के लिए मोदी-शाह द्वय को निशाना बनाकर एक कड़ा बयान जारी किया था और कहा था चुनावी शिकस्त के लिए जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।

गुजरात में वर्ग संघर्ष पर काबू पाने में 'अक्षम' आनंदी पटेल
ऐतिहासिक मांडू शहर के दौरे पर आए गौतम ने अमित शाह को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने की भी पैरवी करते हुए कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल अपने राज्य में वर्ग संघर्ष पर नियंत्रण कर पाने में 'अक्षम' हैं। गौतम ने कहा, 'पार्टी को शाह के अनुभव का गुजरात में फायदा लेना चाहिए' और सुझाव दिया कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाना चाहिए और नितिन गडकरी को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाना चाहिए।

आरएसएस प्रमुख छोड़ें राजनीति
बिहार चुनावों पर निराश, 84 वर्षीय गौतम ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को सलाह दी कि 'हिंदुओं के हित में राजनीति छोड़ दें' और अपनी ऊर्जा संगठन को मजबूत करने पर केंद्रित करना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिहार में चुनावी हार के लिए पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा दिए गए गैरजिम्मेदार बयानों को दोषी ठहराया और भागवत से आरएसएस के सहयोगी संगठनों को विवादित टिप्पणी देने वालों पर रोक लगाने को कहा।

नितिन गडकरी को बनाना चाहिए उप प्रधानमंत्री
गौतम ने कहा, 'सोशल इंजीनियरिंग क्षेत्र के सशक्तिकरण के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उप प्रधानमंत्री बनाना चाहिए।' उत्तर प्रदेश में पार्टी की स्थिति पर चिंतित बीजेपी के दलित नेता ने सुझाव दिया, 'उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा को महत्वपूर्ण उत्तरी राज्य में जाति समीकरण संतुलन बनाने की जिम्मेदारी देनी चाहिए।' हालांकि, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए और उनके नेतृत्व में ही बीजेपी को अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संघप्रिय गौतम, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बीजेपी, मोहन भागवत, अमित शाह, राजनाथ सिंह, Sangh Priya Gautam, BiharPolls2015, BJP, Mohan Bhagwat, Amit Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com