रक्षा मंत्री अरुण जेटली
नई दिल्ली:
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को बताया कि 'वन रैंक, वन पेंशन' (ओआरओपी) के तहत पूर्व सैन्यकर्मियों एवं परिवारों के लिए तीन किस्तों में कुल 8,792.01 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है और चौथी किस्त इस महीने जारी होने वाली है.
ये भी पढ़ें: 'वन रैंक वन पेंशन के लिए सरकार का धन्यवाद'
लोकसभा में के एन रामचंद्रन के प्रश्न के लिखित उत्तर में जेटली ने कहा, 'सरकार ने सात सितम्बर, 2015 को ओआरओपी के क्रियान्वयन का आदेश जारी किया था. 30 अप्रैल 2017 तक पूर्व सैन्यकर्मियों एवं परिवारों के लिए तीन किस्तों में कुल 8,792.01 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई. चौथी और आखिरी किस्त का भुगतान अगस्त, 2017 में किया जाना है.'
वीडियो: क्या OROP को सही तरीके से लागू किया गया?
उन्होंने कहा कि पूर्व सैन्यकर्मियों के कुछ संगठन पेंशन तय करने के तौर-तरीकों में बदलाव की मांग करते रहे हैं. सरकार ने ओआरओपी को लेकर 14 दिसंबर, 2015 को एक सदस्यीय न्यायिक समिति का गठन किया था. इस समिति ने 26 अक्तूबर, 2016 को अपनी रिपोर्ट सौंपी. समिति की सिफारिशों पर विचार करने के लिए 19 जुलाई, 2017 को एक आंतरिक समिति का गठन किया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ये भी पढ़ें: 'वन रैंक वन पेंशन के लिए सरकार का धन्यवाद'
लोकसभा में के एन रामचंद्रन के प्रश्न के लिखित उत्तर में जेटली ने कहा, 'सरकार ने सात सितम्बर, 2015 को ओआरओपी के क्रियान्वयन का आदेश जारी किया था. 30 अप्रैल 2017 तक पूर्व सैन्यकर्मियों एवं परिवारों के लिए तीन किस्तों में कुल 8,792.01 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई. चौथी और आखिरी किस्त का भुगतान अगस्त, 2017 में किया जाना है.'
वीडियो: क्या OROP को सही तरीके से लागू किया गया?
उन्होंने कहा कि पूर्व सैन्यकर्मियों के कुछ संगठन पेंशन तय करने के तौर-तरीकों में बदलाव की मांग करते रहे हैं. सरकार ने ओआरओपी को लेकर 14 दिसंबर, 2015 को एक सदस्यीय न्यायिक समिति का गठन किया था. इस समिति ने 26 अक्तूबर, 2016 को अपनी रिपोर्ट सौंपी. समिति की सिफारिशों पर विचार करने के लिए 19 जुलाई, 2017 को एक आंतरिक समिति का गठन किया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं