विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2014

नरेंद्र मोदी सरकार ने गुजरात की राज्यपाल कमला बेनिवाल का किया तबादला

नरेंद्र मोदी सरकार ने गुजरात की राज्यपाल कमला बेनिवाल का किया तबादला
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

राज्यपालों के स्थानांतरण के तहत आज गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को मिजोरम स्थांतरित किया गया। 87 वर्षीय बेनीवाल का कार्यकाल इस साल नवंबर में खत्म होगा। वह मिजोरम में वक्कोम पुरुषोत्तमन का स्थान लेंगी।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय बेनीवाल के मोदी के साथ बहुत मधुर संबंध नहीं थे। गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति और कुछ विधेयकों को लेकर मोदी सरकार से उनके काफी समय तक खींचतान चलती रही थी।

वहीं राजस्थान की राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा को फिलहाल गुजरात का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह एक महीने में रिटायर हो रही हैं। राष्ट्रपति भवन द्वारा आज जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

इसमें बताया गया है कि मिजोरम के राज्यपाल वी. पुरुषोत्तमन को उनके बाकी कार्यकाल तक के लिए नगालैंड भेजा गया है। इसके अलावा वह त्रिपुरा के राज्यपाल का भी अतिरिक्त दायित्व संभालेंगे।

राष्ट्रपति भवन के मुताबिक, राजस्थान की राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा गुजरात के राज्यपाल का कामकाज संभालेंगी, जब तक कि गुजरात के राज्यपाल के पद पर नियमित व्यवस्था नहीं हो जाती।

पहले ऐसी अटकलें थी कि सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले कुछ नए राज्यपालों की नियुक्ति होगी।

पिछले महीने सरकार ने कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान नियुक्त हुए कुछ राज्यपालों को पद छोड़ने का संकेत भेजा था। सरकार के संकेतों के बाद जिन राज्यपालों ने इस्तीफा दिया, उनमें बी एल जोशी (उत्तर प्रदेश), एम के नारायणन (पश्चिम बंगाल) शेखर दत्ता (छत्तीसगढ़), अश्वनी कुमार (नगालैंड) और बीवी वांचू (गोवा) शामिल हैं। दो राज्यपाल हंसराज भारद्वाज (कर्नाटक) और देवानंद कुंवर (त्रिपुरा) पिछले महीने के अंत में सेवानिवृत हुए है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
नरेंद्र मोदी सरकार ने गुजरात की राज्यपाल कमला बेनिवाल का किया तबादला
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com