अहमदाबाद:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में शनिवार को अपने तीन दिनों के 'सद्भावना' उपवास के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपने 10 वर्ष के शासन की उपलब्धियां गिनाईं वहीं कांग्रेस ने भी उनके 'भ्रष्टाचार एवं बर्बादी' के शासन के खिलाफ उपवास शुरू किया। गुजरात को अपना परिवार बताते हुए मोदी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब विश्व गुजरात की चर्चा एक आदर्श राज्य के रूप में करेगा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी मोदी के प्रशासन में कसीदे पढ़े। गुजरात विश्वविद्यालय के विशाल सभा कक्ष में समारोह की शुरुआत सुबह 10.30 बजे 'अल्लाहू अकबर' और संस्कृत श्लोकों के बीच हुई। मोदी के 61वें जन्मदिवस पर समारोह की शुरुआत हुई है। विशाल सभा कक्ष में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा, "मेरे उपवास का उद्देश्य एकता कायम करना है, तोड़ना नहीं। गुजरात मेरा परिवार है और यहां के लोगों की खुशियां, दुख, सपने और आकांक्षाएं मेरे हैं।" उन्होंने कहा, "मेरा उपवास किसी के खिलाफ नहीं है.. यह न तो मेरा एजेंडा था, न है और न कभी रहेगा। जिस तरह से दुनिया विकास एवं शासन के मॉडल के लिए गुजरात की चर्चा करती है, उस लिहाज से वह दिन अब दूर नहीं है जब लोग समग्र वृद्धि और साम्प्रदायिक सौहार्द के हमारे मॉडल की भी चर्चा करेंगे।" मोदी ने कहा, "मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हम आगे बढ़ना चाहते हैं और देश को कुछ देना चाहते हैं। गुजरात जैसा राज्य किसी दूसरे राज्य की मदद कर सकता है, जो उतना विकसित नहीं है। हमारे पास ताकत और क्षमता है।" मोदी के उपवास से एक घंटे पहले गुजरात के पूर्व मूख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवडिया और विपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने साबरमती आश्रम के बाहर मोदी के 'भ्रष्ट एवं निर्थक कामकाज' के खिलाफ उपवास शुरू किया। मोदी के उपवास समारोह में जहां भव्यता थी वहीं कांग्रेस का उपवास गहमागहमी से दूर रहा। वाघेला ने कहा, "हमारा ऐसा किसी काम में विश्वास नहीं है जो जनता के पैसे की बर्बादी करता हो।" भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इस मौके पर कहा, "देश में कोई भी राज्य 11 प्रतिशत विकास दर का गर्व नहीं कर सकता। किसी भी दूसरे राज्य ने भ्रष्टाचार के खिलाफ गुजरात जितनी कार्रवाई नहीं की है।" 2001 में गुजरात में आए भूकम्प, 2002 में हुई साम्प्रदायिक हिंसा और 2008 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि हर मौके पर यहां की जनता मजबूत होकर उभरी है और उसने विकास की नई ऊंचाइयां तय की हैं। मोदी ने कहा, "2002 में हम साम्प्रदायिक हिंसा में फंस गए थे। लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए थे। बेगुनाहों को जिंदगियां गंवानी पड़ी थीं। तनाव को समाप्त करने के लिए हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। उस समय मैंने कहा था कि किसी भी सभ्य समाज में इस तरह की घटना नहीं घटनी चाहिए। लेकिन हर किसी ने मुझे कलंकित और बदनाम किया। किसी ने भी हमारा साथ नहीं दिया।" मोदी ने कहा, "लोगों ने कहा कि गुजरात खत्म हो गया, और निवेशक यहां नहीं आएंगे। लेकिन हमने वह बाधा पार की और बहुत तेजी से विकास किया।" इस मौके पर मोदी के उपवास के समर्थन में भाजपा की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, मुख्तार अब्बास नकवी और राज्यसभा सांसद स्मृति ईरानी शामिल हुए। इनके अलावा आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता वी. मैत्रेयन और एम. थम्बीदुरई भी समारोह में शरीक हुए। समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि मोदी ने शुक्रवार को लिखे अपने पत्र में उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने पिछले 10 वर्षो में उनकी 'गलतियों' की ओर इशारा किया। वहीं, भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार गुजरात में ईमानदारी की राजनीति नष्ट करने की कोशिश कर रही है। जेटली ने कहा, "गुजरात में ईमानदारी की राजनीति है। दूसरी ओर केंद्र में भ्रष्टाचार का वातावरण है।" तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव व एकता के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का उपवास एआईएडीएमके की नीति के अनुरूप है और उन्होंने अपने दो सांसदों वी. मैत्रेयन और एम. थम्बीदुरई को भेजा है। नई दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा और मोदी 'सपना' देखने के लिए स्वतंत्र हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, उपवास, गुजरात, सद्भावना