
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मरवाही विधायक अमित जोगी समेत तीन विधायक बाहर निकले
मार्शलों का इस्तेमाल कर बाहर निकलवाने का आरोप
विधायकों ने कहा आंदोलन जारी रखेंगे
यह भी पढ़ें : अजित जोगी ने हेलीकॉप्टर खरीद में रमन सिंह के खिलाफ जांच की मांग की
विधायकों ने कहा कि वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे. 11 अगस्त को राज्य भर से लोग राजधानी में एकत्र होंगे और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे तथा मुख्यमंत्री से इसका जवाब मांगेंगे. इधर विधानसभा में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जोगी और अन्य विधायकों ने कहा था वह मार्शल के साथ ही बाहर जाएंगे, इसलिए मार्शल को बुलाया गया था. अधिकारियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि जोगी ने स्वयं कहा था कि वह मार्शल के साथ बाहर जाएंगे. तब उन्हें कहा गया था मार्शल के साथ उन्हें बाहर भेज दिया जाएगा लेकिन मार्शल उन्हें निकालें ऐसा नहीं किया जाएगा. जब जोगी ने अपनी सहमति दी तब मार्शल को बुलाया गया और विधायक उनके साथ बाहर निकल गए. अधिकारियों ने विधायकों को मार्शल द्वारा बलपूर्वक बाहर निकाले जाने की घटना से इंकार किया है.
Video : जंगल की जमीन पर पत्नी का रिसॉर्ट
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र इस महीने की एक तारीख से शुरू होकर 11 तारीख तक के लिए तय किया गया था और इस सत्र में कुल आठ बैठकें होनी थीं. लेकिन सत्र को तीन दिनों में ही समाप्त कर दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा सत्र समाप्ति की घोषणा के दौरान सदन में धरना दे रहे मारवाही के विधायक अमित जोगी, बिल्हा के विधायक सियाराम कौशिक और गुंडरदेही के विधायक राजेंद्र राय गर्भगृह में ही धरने पर बैठे रहे. विधायकों की मांग थी कि सत्र को दोबारा आहुत किया जाए और उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया जाए.
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं