नई दिल्ली:
बांदा में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी बीएसपी एमएलए पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी ने कहा है कि वह मेडिकल जांच के लिए तैयार हैं। वहीं बांदा की सिविल कोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा है। पीड़ित लड़की मंगलवार को बांदा के एक अदालत में पेश हुई और उसने कोर्ट को अर्जी देकर अपने साथ हुए बर्ताव के बारे में अदालत को बताया। अदालत ने आदेश दिया है कि लड़की की मेडिकल रिपोर्ट सात जनवरी तक पेश होनी चाहिए, ताकि उसकी सही उम्र और उसके साथ हुए बलात्कार के बारे में पता चल सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमएलए, विधायक, पुरुषोत्तम नरेश द्वेदी, बलात्कार, रेप