कर्नाटक में कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति ने पार्टी आलाकमान से मांग की है कि उनके ही पार्टी के दो कॉरपोरेटर के खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाए. जिन्हें पुलिस ने बेंगलुरु हिंसा के लिए आरोपी बनाया है इस हिंसा में उपद्रवियों ने विधायक श्रीनिवास मूर्ति का घर फूंक दिया था. पुलिस स्टेशन और वाहनों के साथ साथ काफी नुकसान पहुंचाया था. बताते चले कि राज्य में 2 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव भी होने वाले हैं ऐसे में यह मामला काफी गर्म होने की संभावना है..
अखंड श्रीनिवास मूर्ति ने कहा कि मैंने सिद्धरमैया और दूसरे कांग्रेस नेताओं से बात कर मांग की है कि जिन लोगों ने यह हरकत की है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. दरअसल पुलकेशीनगर बेंगलुरु शहर में एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जो दलित और मुस्लिम बाहुल्य है. हमला मुसलमानों ने दलित विधयक के घर पर किया था. अगर दलित और मुस्लिम बंटते है तो फायदा बीजेपी को होने की उम्मीद है. शहर के पूर्व मेयर और दलित नेता सम्पत राज की नज़र भी इस विधान सभा क्षेत्र पर है यहां से वो चुनाव लड़ना चाहते है. वो अखंड श्रीनिवास मूर्ति को बाहरी मानते है क्योंकि अखंड श्रीनिवास जेडीएस से कांग्रेस में आए हैं.
कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने कहा कि दोनों के बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन यह हिंसा की वजह नहीं है जो कुछ हुआ उसके लिए सरकार की लापरवाही और पुलिस की देरी जिम्मेदार है. वहीं जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि अब तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है कि कांग्रेस को इस शहर के लोगों की सुरक्षा से कुछ भी लेना देना नहीं है. गौरतलब है कि राज्य में 2 सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसे में सवाल चार्जशीट की टाइमिंग को लेकर भी उठ रही है क्योंकि इससे जेडीएस और बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ एक मुद्दा मिल गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं