बेंगलुरु:
कर्नाटक हाई कोर्ट ने पांच निर्दलीय विधायकों के निलंबन के स्पीकर के फैसले को सही ठहराया है। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले साल हुए विश्वासमत के दौरान पांच निर्दलीय विधायकों को निलंबित कर दिया था। इन विधायकों ने इसके बाद कोर्ट की शरण ली थी। सोमवार को कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष के फ़ैसले को सही ठहराया। इधर फैसले के बाद विधायकों का कहना है कि वो इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं