विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2014

मांझी-नीतीश के बीच बातचीत के बाद 'मतभेद' हुए खत्म : जेडीयू

मांझी-नीतीश के बीच बातचीत के बाद 'मतभेद' हुए खत्म : जेडीयू
जीतन मांझी (बाएं) और नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के कुछ बयानों से उनके और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच का कथित 'मतभेद' शुक्रवार रात हुई उनकी मुलाकात और बातचीत के बाद खत्म हो गया है।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आज कहा कि मांझी के हाल के कुछ बयानों से पैदा हुआ 'मतभेद' दोनों की मुलाकात और बातचीत के बाद खत्म हो गया।

उन्होंने बताया कि नीतीश ने मुख्यमंत्री को अपने दायित्वों का निर्वहन अधिक 'सजग और सावधान' होकर करने का सुझाव दिया, ताकि किसी प्रकार का भ्रम पैदा नहीं हो और भाजपा को उसका राजनीतिक लाभ लेने का मौका नहीं मिल पाए।

पिछले छह नवंबर को आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की उपस्थिति के बावजूद पांच मंत्रियों की गैरमौजूदगी और मौजूदा मुख्यमंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच 'मतभेद' की चर्चाओं के बीच शुक्रवार को मांझी ने नीतीश के आवास जाकर उनसे मुलाकात की थी।

यह पूछे जाने पर क्या मांझी आगामी 13 नवंबर से नीतीश की शुरू हो रही 'संपर्क यात्रा' में शामिल होंगे, उन्होंने कहा कि अगर वह व्यस्त सरकारी कार्यक्रमों में से समय निकालकर शामिल होना चाहेंगे तो वह स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि मांझी सर्वसम्मत नेता हैं और उन्हें नीतीश की पहल पर मुख्यमंत्री बनाया गया।

वशिष्ठ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इसको लेकर अपनी रोटी सेंक रहे थे, उनका भी पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने भाजपा को अपना घर संभालने की नसीहत दी और कहा कि वे जदयू के 'मतभेद' को बड़े पैमाने पर प्रचारित करना चाहते थे, लेकिन उनके मंसूबे पर पानी फिर गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीतनराम मांझी, बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, नीतीश कुमार, जेडीयू, जदयू, बिहार, Jeetan Ram Manjhi, Nitish Kumar, JDU, Bihar