विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2016

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया, ब्रसेल्स में लापता इंफोसिस कर्मचारी मेट्रो में सफर कर रहा था

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया, ब्रसेल्स में लापता इंफोसिस कर्मचारी मेट्रो में सफर कर रहा था
मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले गणेश पिछले चार साल से ब्रसेल्स में काम कर रहे थे
नई दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए बम धमाकों के बाद से लापता इंफोसिस कर्मचारी राघवेंद्रन गणेश के बारे में अब पता है कि धमाकों के वक्त वह मेट्रो में सफर कर रहा था। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी।
मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले गणेश पिछले चार साल से ब्रसेल्स में काम कर रहे थे। विदेश मंत्री ने साथ ही बताया कि उनके भाई भी ब्रसेल्स पहुंच गए हैं और भारतीय दूतावास गणेश का पता लगाने में उनकी मदद कर रहा है।

इससे पहले विदेशमंत्री ने गुरुवार को बताया था कि उन्होंने राघवेंद्र की मां से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके बेटे को ढूंढ़ने की हर कोशिश की जाएगी।
वहीं सूचना प्रद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस ने कहा, 'एक कर्मचारी को छोड़कर हम अपने अन्य सभी कर्मचारियों से संपर्क में हैं। हम लापता कर्मचारी के परिवार के साथ संपर्क में हैं और अपने इस कर्मचारी का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए ब्रसेल्स स्थित भारतीय दूतावास और वहां के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हैं।'

गौरतलब है कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट और एक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए बम धमाकों में करीब 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 300 लोग घायल हुए हैं। एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में जेट एयरवेज के दो क्रू सदस्य निधि चापेकर और अमित मोटवानी भी घायल हुए थे, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com