ग्रेटर नोएडा:
उत्तर प्रदेश के दादरी में पैसे लेकर एक नाबालिग लड़की की शादी कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। नाबालिग के माता-पिता ने एक विकलांग युवक के साथ उसका सौदा किया था। इसके लिए कुछ रुपये भी लिए गए, लेकिन लड़की की ताई और दादा ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से कर दी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मामला दादरी इलाके के सहनी गांव का है। यहां राजवीरी अपने पति सुरेंद्र, बेटा जिले सिंह और 14 साल की बेटी के साथ रहती है। सुरेंद्र का साला सतपाल फेज-दो इलाके के गांव में रहता है। सतपाल कुछ दिनों पहले एच्छर के रहने वाले कैलाश के विकलांग बेटे मोहित का रिश्ता लेकर सुरेंद्र के पास आया।
मोहित के विकलांग होने के कारण पहले तो सुरेंद्र ने रिश्ते से मना कर दिया, लेकिन बाद में सुरेंद्र को आठ लाख रुपये का लालच दिया गया। लालच में आकर सुरेंद्र ने रिश्ते को मंजूरी दे दी। आरोप है कि सुरेंद्र ने तीन लाख रुपये भी ले लिए और पांच लाख रुपये शादी के दौरान लेने के लिए राजी हो गया। जल्दी ही शादी होने वाली थी।
इसी बीच मामले की भनक इस नवीं कक्षा की इस छात्रा को लग गई। उसने अपने दादा फिरे सिंह और ताऊ ज्ञानचंद को इसकी जानकारी दी। पहले तो उन्होंने सुरेंद्र को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब उस पर कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी हीरालाल गुप्ता ने शिकायत मिलने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।
मामला दादरी इलाके के सहनी गांव का है। यहां राजवीरी अपने पति सुरेंद्र, बेटा जिले सिंह और 14 साल की बेटी के साथ रहती है। सुरेंद्र का साला सतपाल फेज-दो इलाके के गांव में रहता है। सतपाल कुछ दिनों पहले एच्छर के रहने वाले कैलाश के विकलांग बेटे मोहित का रिश्ता लेकर सुरेंद्र के पास आया।
मोहित के विकलांग होने के कारण पहले तो सुरेंद्र ने रिश्ते से मना कर दिया, लेकिन बाद में सुरेंद्र को आठ लाख रुपये का लालच दिया गया। लालच में आकर सुरेंद्र ने रिश्ते को मंजूरी दे दी। आरोप है कि सुरेंद्र ने तीन लाख रुपये भी ले लिए और पांच लाख रुपये शादी के दौरान लेने के लिए राजी हो गया। जल्दी ही शादी होने वाली थी।
इसी बीच मामले की भनक इस नवीं कक्षा की इस छात्रा को लग गई। उसने अपने दादा फिरे सिंह और ताऊ ज्ञानचंद को इसकी जानकारी दी। पहले तो उन्होंने सुरेंद्र को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब उस पर कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी हीरालाल गुप्ता ने शिकायत मिलने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं