पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार इलाके में 30-वर्षीय एक शख्स ने टेलीविजन की आवाज कम न करने पर अपने नाबालिग साले की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार रात हुई, जब आरोपी हरिचंद अपने सुसराल वालों के घर में था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, उसके 11-वर्षीय साले ने टेलीविजन की आवाज तेजकर रखी थी।
हरिचंद बार-बार आवाज कम करने को कह रहा था, लेकिन जल्द ही उसने अपना आपा खो दिया और कथित तौर पर एक पत्थर से लड़के पर हमला कर दिया। उसने पत्थर से अपने साले का चेहरा कुचल दिया और दरवाजा बाहर से बंद कर घटनास्थल से फरार हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था। जब लड़के के माता-पिता घर लौटे, उन्होंने अपने बेटे को खून से लथपथ पाया। उसे तत्काल पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे लाए जाने के साथ ही मृत घोषित कर दिया गया। निहाल विहार थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं