विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2013

गुवाहाटी में नाबालिग से 'नाबालिग' दोस्तों ने कथित रूप से किया गैंगरेप

गुवाहाटी में गैंगरेप

गुवाहाटी: गुवाहाटी में एक नाबालिग के साथ कथित रूप से गैंगरेप हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पांच लड़कों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लड़के भी नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 15 से 16 साल के बीच है।

पुलिस के मुताबिक,. पीड़ित बच्ची इन लड़कों के साथ खेल रही थी। उसी दौरान आरोपियों ने बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की के परिजनों को वह अगले दिन मिली, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

शुरुआती जांच में लड़की के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। पूरी जांच अभी की जा रही है। पांचों आरोपियों को पुलिस की निगरानी में रखा गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की उम्र पता लगाने के लिए बोन मैरो टेस्ट करवाया जाएगा।

इस घटना के बाद एक बार फिर नाबालिग की उम्र को लेकर बहस छिड़ गई है। दिल्ली गैंगरेप में भी सबसे अधिक क्रूरता दिखाने वाले जुवेनाइल को तीन साल की सजा मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, असम में गैंगरेप, गुवाहाटी में गैंगरेप, नाबालिग से गैंगरेप, Assam, Assam Rape, Guwahati Gangrape, Gangrape With Minor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com