
प्रतीकात्मक चित्र
कन्नौज:
उत्तर प्रदेश में सत्तासीन समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कल ही कहा था, "गैंगरेप 'प्रैक्टिकली' मुमकिन नहीं है..." और अब उन्हीं की पुत्रवधू और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज के एक गांव में 15 साल की एक नाबालिग किशोरी से आधा दर्जन बदमाशों द्वारा उसी के मां-बाप के सामने वहशियाना तरीके से रेप करने की ख़बर आई है। बच्ची की हालत काफी गंभीर है।
इस खौफनाक और दर्दनाक हादसे की जबरन गवाह बनाई बच्ची की मां ने NDTV को बताया, "लगभग 11-12 बजे का वक्त था... वे लोग आए... हमारे पति को मारा-पीटा, और हाथ भी बांध दिए... और पैसा और जेवर लूटना चाहते थे... हमने उनके सामने हाथ भी जोड़े... कहा, हमारे पास कुछ भी नहीं है... फिर भी हमें मारते-पीटते रहे... फिर मेरी बेटी को पकड़ा, मारा-पीटा, और मेरी आंखों के सामने ही सभी छह लोगों ने बलात्कार किया..."
मां ने बताया, "मेरी बेटी चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उन्होंने उसे नहीं छोड़ा... मैं भी उनके हाथ-पैर जोड़ती रही, लेकिन वे सभी बेटी के साथ बलात्कार करते रहे, और मुझे और मेरी सास को पीटते रहे... उन्होंने तो मेरी एक साल की छोटी बेटी को भी मारा-पीटा... अब रेप की शिकार बेटी की हालत इतनी खराब है कि वह बच जाए, वही बहुत है... बचने की कोई उम्मीद नहीं है..."
मां के अनुसार, "वारदात के बाद बच्ची को जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण करवाया गया, लेकिन वहां से जवाब दे दिए जाने के बाद उसे कानपुर ले जाया गया... जहां इलाज जारी है..."
उधर, पीटीआई के अनुसार, राज्य के हरदोई जिले से भी 13-वर्षीय नाबालिग दलित बच्ची की कथित रूप से बलात्कार के बाद बेरहमी से हत्या कर दिए जाने का समाचार है। पुलिस ने बताया कि यह बच्ची अपने बीमार पिता के लिए दवा खरीदने घर से बाहर गई थी, जब यह वारदात हुई। उसके साथ रेप किए जाने के बाद उसकी आंखों और गुप्तांग में चाकू घुसाकर उसकी हत्या की गई है। बच्ची का शव बुधवार को सुरसा पुलिस थाने के तहत इलाके में एक खेत में पड़ा मिला था, और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस खौफनाक और दर्दनाक हादसे की जबरन गवाह बनाई बच्ची की मां ने NDTV को बताया, "लगभग 11-12 बजे का वक्त था... वे लोग आए... हमारे पति को मारा-पीटा, और हाथ भी बांध दिए... और पैसा और जेवर लूटना चाहते थे... हमने उनके सामने हाथ भी जोड़े... कहा, हमारे पास कुछ भी नहीं है... फिर भी हमें मारते-पीटते रहे... फिर मेरी बेटी को पकड़ा, मारा-पीटा, और मेरी आंखों के सामने ही सभी छह लोगों ने बलात्कार किया..."
मां ने बताया, "मेरी बेटी चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उन्होंने उसे नहीं छोड़ा... मैं भी उनके हाथ-पैर जोड़ती रही, लेकिन वे सभी बेटी के साथ बलात्कार करते रहे, और मुझे और मेरी सास को पीटते रहे... उन्होंने तो मेरी एक साल की छोटी बेटी को भी मारा-पीटा... अब रेप की शिकार बेटी की हालत इतनी खराब है कि वह बच जाए, वही बहुत है... बचने की कोई उम्मीद नहीं है..."
मां के अनुसार, "वारदात के बाद बच्ची को जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण करवाया गया, लेकिन वहां से जवाब दे दिए जाने के बाद उसे कानपुर ले जाया गया... जहां इलाज जारी है..."
उधर, पीटीआई के अनुसार, राज्य के हरदोई जिले से भी 13-वर्षीय नाबालिग दलित बच्ची की कथित रूप से बलात्कार के बाद बेरहमी से हत्या कर दिए जाने का समाचार है। पुलिस ने बताया कि यह बच्ची अपने बीमार पिता के लिए दवा खरीदने घर से बाहर गई थी, जब यह वारदात हुई। उसके साथ रेप किए जाने के बाद उसकी आंखों और गुप्तांग में चाकू घुसाकर उसकी हत्या की गई है। बच्ची का शव बुधवार को सुरसा पुलिस थाने के तहत इलाके में एक खेत में पड़ा मिला था, और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश में गैंगरेप, कन्नौज गैंगरेप, नाबालिग से गैंगरेप, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मुलायम सिंह यादव, डिंपल यादव, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Gangrape In UP, Kannauj Gangrape, Minor Gangraped, Crime In Uttar Pradesh, Mulayam Singh Yadav, Dimple Yadav