देशभर में कोरोनावायरस के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं. कोरोना के अधिक मामले बढ़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में काफी परेशानियां आ रही हैं, खासतौर पर दिव्यांगों के इलाज में. इस मुश्किल स्थिति में एक ओर जहां अस्पतालों में बेड और दवाइयों की कमी देखी जा रही है, तो वहीं ऑक्सीजन की किल्लत से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में कई जगहों पर अस्पतालों में दिव्यांगों को इलाज में दिक्कत आ रही है और उन्हें लंबी क़तारों में लगना पड़ रहा है.
दिव्यांगों के इलाज में हो रही दिक्कतों के मद्देनज़र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है. पत्र में दिव्यांगों की कोरोना की जांच, इलाज और टीकाकरण के लिए विशेष इंतज़ाम करने की बात कही गई है.
पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी चिकित्सा संस्थानों और राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए जाएं कि दिव्यांगों को कोरोना के इलाज, जांच, टीकाकरण आदि की सहूलियत दी जाए.
दरअसल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को शिकायत मिली थी कि अस्पतालों में दिव्यांगों को इलाज में दिक्कत आ रही है और उन्हें लंबी क़तारों में लगना पड़ रहा है, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर उनके इलाज के लिए खास इंतज़ाम करने का अनुरोध किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं