विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2013

राजस्थान में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में आज भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि इसका पायलट सुरक्षित बच गया।

रक्षा प्रवक्ता एसडी गोस्वामी ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब सोडियापुर गांव के नजदीक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि विमान ने पश्चिमी सेक्टर के उत्तरलाई वायुसेना ठिकाने से उड़ान भरी थी और यह नियमित उड़ान पर था।

प्रवक्ता ने कहा कि हादसा बाड़मेर से 40 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। उन्होंने बताया कि जोधपुर के वायुसेना स्टेशन से तत्काल राहत अभियान शुरू कर दिया गया। वायुसेना ने हादसे का कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिग 21, भारतीय वायुसेना, मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, MiG-21 Crashes, MiG-21