विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2012

वायुसेना का 'मिग-21 बिशन' गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

कच्छ (गुजरात): कच्छ के नलिया वायु ठिकाने के पास नियमित उड़ान के दौरान भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित उससे बाहर निकल आया।

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमान एक खुले वन क्षेत्र में बने वायु ठिकाने से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। पायलट को मामूली चोट आई है और उसे भुज सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शी रेंज वन अधिकारी अतुल दवे के अनुसार विमान में आग नहीं लगी। 30 अगस्त को जिले के जामनगर शहर के पास एक वायु ठिकाने से उडान भरने के कुछ समय बाद बीच आसमान में एमआई-17 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार पांच अधिकारियों सहित नौ वायुसेनाकर्मियों की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com