विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2020

एयरलाइंस उड़ानों में सीटों का आंवटन ऐसे करें ताकि बीच की सीट रहे खाली:DGCA

DGCA के अनुसार एयरलाइंस उड़ानों में सीटों का आंवटन इस तरह से करें कि जहां तक मुमकिन हो बीच की सीट खाली रखी जाए.

एयरलाइंस उड़ानों में सीटों का आंवटन ऐसे करें ताकि बीच की सीट रहे खाली:DGCA
देश में 25 मई से सरकार ने एक तिहाइ उड़ान को मंजूरी दे दी थी (तस्वीर: प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

UNLOCK 1 के तहत देश फिर से पटरी पर लौटने के लिए तैयार हैं, हर सेक्टर में लॉकडाउन के बाद काम को दोबारा शुरू करने के लिए कुछ नियम और गाइडलाइंस बनाई जा रही है. इसी कड़ी में DGCA ने एयरलाइंस के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं. डीजीसीए का कहना है उड़ानों में सीटों का आंवटन इस तरह से करें कि जहां तक मुमकिन हो बीच की सीट खाली रखी जाए अगर उड़ान में यात्री को बीच की सीट आंवटित की जाती है तो उसे मास्क और फेस शील्ड के अलावा शरीर को कवर करने वाला गाउन भी दिया जाए. 

बता दें कि देश में 25 मई से सरकार ने एक तिहाइ उड़ान को मंजूरी दे दी थी. इसके लिए सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए टिकटों के रेट भी निर्धारित किए थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा 2000 रु. से 18,600 रु. तक का किराया तय किया है. गृह मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा स्थगित रहेगी। हालात का आकलन करने के बाद सेवा बहाल करने पर फैसला होगा. 

Video: लॉकडाउन के बाद दिल्ली से पुणे तक के हवाई सफर की एक झलक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com