विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

पाकिस्तान को MFN दर्जा : समीक्षा बैठक टली, पीएम ने LoC हालात को लेकर चर्चा की

पाकिस्तान को MFN दर्जा : समीक्षा बैठक टली, पीएम ने LoC हालात को लेकर चर्चा की
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम ने अगले हफ्ते बुलाई है बैठक
पाकिस्तान ने भारत को नही दिया है MFN का दर्जा
उरी हमले के बाद सरकार इस पर कॉल लेने जा रही है
नई दिल्ली: पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक अगले हफ्ते तक के लिए टल गई है.  इस बैठक में  पीएम मोदी, विदेश मंत्रालय के अलावा वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल होने वाले थे. वहीं पीएम मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक की जिसमें LoC के हालात को लेकर चर्चा हुई.

उरी हमले के बाद से लगातार सरकार पर दबाव है कि वह पाक को कड़ा संदेश दे. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे को लेकर होने वाली समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. डब्ल्यूटीओ बनने के साल भर बाद भारत ने पाकिस्तान को 1996 में एमएफएन का दर्जा दिया था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से भारत को ऐसा कोई दर्जा नहीं दिया गया था.

---- ----- ----- -----
MFN : क्या हैं इसके मायने, पाकिस्तान से यह दर्जा छीनने पर क्या भारत को होगा नुकसान?
---- ----- ----- -----

कई बार भरोसे के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से भारत को यह दर्जा अब तक नहीं दिया गया है. इस वजह से उरी हमले से पहले से भी यह मांग होती रही है कि पाकिस्तान से यह दर्जा छीन लिया जाए. लेकिन भारत ने इसे जारी रखा था.

पाकिस्तान के एक राजनयिक ने कहा कि जब तक दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया शुरू नहीं होती पाकिस्तान, भारत को सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा नहीं दे सकता.

क्या है MFN
-सर्वाधिक तरजीही देश का दर्जा
-कारोबार में दिया जाता है MFN का दर्जा
-आयात-निर्यात में आपस में मिलती है विशेष छूट
-सबसे कम आयात शुल्क पर होता है कारोबार
-WTO के सदस्य देश खुले व्यापार और बाज़ार से बंधे हैं
-मगर MFN के क़ायदों के तहत देशों को विशेष छूट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमएफएन, नरेंद्र मोदी, मोस्ट फेवर्ड नेशन, Most Favoured Nation, MFN, PM Modi