कोलकाता में मेट्रो रेल की सेवा एक जुलाई से शुरू नहीं होगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यात्रियों को हो रही दिक्कत को लेकर मेट्रो को अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए कहा था. मेट्रो के अधिकारियों ने आज सरकारी प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इसके बाद यह कहा गया कि बिना केंद्र की मंजूरी के मेट्रो सेवाओं को शुरू नहीं किया जा सकता. केंद्र सरकार ने 12 अगस्त तक नियमित ट्रेन सेवाओं पर रोक लगाई हुई है.
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया था. कोरोनावायरस के मुद्दे में राज्य में हुए सर्वदलीय बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि 31 जुलाई तक राज्य में न तो ट्रेनें चलेंगी और न ही मेट्रो सेवाओं को इजाजत होगी. इसके साथ-साथ स्कूल और कॉलेजों को भी बंद ही रखा जाएगा.
बता दें कि इस फेज का लॉकडाउन सिर्फ कोरोना प्रभावित इलाकों में ही लगाया जाएगा. मालूम हो कि राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया गया था. 30 जून को देशव्यापी लॉकडाउन का पांचवां चरण भी खत्म हो रहा है जिसे 'अनलॉक1' कहा गया है. बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,173 है और अब तक 591 लोगों की जान जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं