बेंगलुरु:
गुड़गांव में कैंसिल हुए शो के बाद मैटेलिका बैंड आज बेंगलुरु में अपना शो पेश करेगा। गुड़गांव में हुए हंगामे से सबक लेते हुए आयोजकों ने शो के लिए खास इंतजाम किए हैं। यह शो पैलेस ग्राउंड में होगा और सुरक्षा के लिए यहां 1000 से ज्यादा पुलिस वाले तैनात रहेंगे। मैटेलिका के शो के लिए 20 हजार से ज्यादा टिकट बेचे जा चुके हैं। शो की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने कहा है कि किसी भी खराब स्थिति से निपटने के लिए हमारे पास ज्यादा बैरिकेड्स हैं। साथ ही पुलिस ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि शो को इंजॉय करें, न खुद को परेशान करें और न दूसरों को।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मैटेलिका बैंड, बेंगलुरु शो