विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2015

बेंगलुरु: पीएम की यात्रा से पहले कड़े सुरक्षा इंतजाम

बेंगलुरु:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐरो शो के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिकों और मनोचिकित्सकों के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐरो इंडिया में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु आ रहे हैं और इसको देखते हुए 5500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है जो दूसरे अधिकारियों के साथ-साथ तीन आईजी और 10 डीसीपी स्तर के अधिकारियों की देखरेख में काम करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सीधे यलहंका के एयरफोर्स स्टेशन विशेष विमान से आएंगे। यहीं रक्षा उत्पादनों की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी यानि ऐरो इंडिया का आयोजन किया गया है। ऐरो शो देखने और डीआरडीओ के वैज्ञानिकों से मुलाकात के बाद मोदी भारतीय विज्ञान संस्थान में छात्रों को संबोधित करेंगे। फिर कृषि वैज्ञानिकों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जानी-मानी स्नायु और मनोवैज्ञानिक संस्थान NIMHANS में एक व्याख्यान देंगे। फिर शाम को एचएएल हवाई अड्डे से दिल्ली लौट जाएंगे।

यलहंका एयरफोर्स बेस की बाहरी सुरक्षा एयरफोर्स की होगी। एसपीजी का एक दस्ता पहले से ही यहां मौजूद है, जो प्रधानमंत्री के सुरक्षा इन्तेज़ामों की देखरेख कर रहा है। ऐरो शो के बाद के तीनों कार्यक्रमों में सुरक्षा का बाहरी घेरा बेंगलुरु पुलिस के ज़िम्मे होगा।

हाल में तीन संदिग्ध आतंकी के साथ-साथ आईएसआई इस के ट्वीटर हैंडलर शामी विटनेस की गिरफ्तारी, फिर दिसंबर में हुए बम धमाके को देखते हुए पुलिस काफी चौकसी बरत रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एैरो शो, बेंगलुरु, PM Narendra Modi, Aero Show, Bengaluru
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com