विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2016

इस बार गर्मी में सामान्य से ज्यादा रहेगी तपिश : मौसम विभाग

इस बार गर्मी में सामान्य से ज्यादा रहेगी तपिश : मौसम विभाग
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: देश में इस बार गर्मी के मौसम में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और इसके साथ ही भारत के मध्य और उत्तर पश्चिमी हिस्सों में लू चलने की अनुमान है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में अप्रैल से जून तक इस मौसम का तापमान सामान्य से अधिक होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 2016 की शुरुआत अपेक्षाकृत गर्म जनवरी और फरवरी से हुई और यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी जिसके लिए ग्रीनहाउस गैसे और अल-नीनो जिम्मेदार है।

मौसम विज्ञान विभाग ने पहली बार गर्मियों के बारे में इस तरह का पूर्वानुमान जारी किया है। इस नई पहल के तहत मौसम विभाग एक अप्रैल से हर पांचवें दिन पूरे देश में गर्मी और लू की स्थिति पर चेतावनी भी जारी करेगा। मौसम विभाग की गर्मी संबंधी भविष्याणी की वैधता 15 दिनों की होगी और विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गर्मी, मोसम विभाग, लू, तापमान, आईएमडी, मौसम पूर्वानुमान, Summer, Heat Wave, IMD
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com