विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2016

मॉनसून अपडेट : मौसम विभाग ने कहा, इस साल सामान्य या अत्यधिक बारिश होगी

मॉनसून अपडेट : मौसम विभाग ने कहा, इस साल सामान्य या अत्यधिक बारिश होगी
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: कम मॉनसून की संभावना से इनकार करते हुए भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि इस बात की 96 फीसदी संभावना है कि इस साल सामान्य या अत्यधिक बारिश होगी।

दूसरा दीर्घावधि का अनुमान जारी करते हुए मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर ने कहा कि पश्चिमोत्तर भारत में दीर्घकालिक औसत की 108 फीसदी बारिश होगी, जबकि मध्य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप में एलपीए की 113 फीसदी वर्षा होगी। पूर्वोत्तर क्षेत्र में 94 फीसदी वर्षा होगी, जो सामान्य से कम है।

एलपीए के 90 फीसदी से कम वर्षा को 'कम' मॉनसून और एलपीए के 90-96 फीसदी को 'निम्न मॉनसून' माना जाता है। अगर एलपीए के 96 से 104 फीसदी के बीच वर्षा होती है, तो इसे सामान्य मॉनसून माना जाता है और 110 फीसदी से ऊपर को अत्यधिक मॉनसून माना जाता है।

कृषि भारत के जीडीपी में 15 फीसदी योगदान देता है और इस पर देश की 60 फीसदी आबादी आजीविका के लिए निर्भर है। देश की कृषि काफी हद तक मॉनसून पर निर्भर है, क्योंकि सिर्फ 40 फीसदी कृषि योग्य भूमि सिंचाई के तहत है।

साल 2015-16 के फसल वर्ष (जुलाई-जून) में खराब मॉनसून की वजह से 10 राज्यों में सूखा घोषित किया गया है और केंद्र ने किसानों की मदद के लिए तकरीबन 10 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मॉनसून, मॉनसून बारिश, मौसम, खेती, सूखा, Monsoon, Rain, Weather, Agriculture
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com