विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

गोवा में दिल्‍ली की 2 महिलाओं से गैंगरेप, पर्यटन मंत्री ने आरोपियों को बताया 'नादान'

गोवा में दिल्‍ली की 2 महिलाओं से गैंगरेप, पर्यटन मंत्री ने आरोपियों को बताया 'नादान'
दिलीप पारूलेकर की फाइल फोटो
पणजी: गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने राज्य में दिल्ली की दो महिलाओं के साथ गैंगरेप करने के आरोपियों को 'नादान' कहा और इसे एक छिटपुट घटना बताया, जिससे खासा विवाद उठ गया है।

पारुलेकर ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा, 'गोवा जैसे व्यस्त पर्यटन केंद्रों में इस तरह की छिटपुट घटनाएं हो जाती है।'

उन्होंने कहा, 'लड़के नादान हैं और उनके खिलाफ छोटे-मोटे अपराध के मामले दर्ज हैं, भविष्य में ऐसा नहीं होगा।'

जब पूछा गया कि घटना से क्या गोवा की साख को धक्का लगेगा? तो इसका जवाब पारुलेकर ने ना में दिया और कहा, 'महिलाएं गोवा की नहीं थीं, वे दिल्ली की थीं।'

दिल्ली की दो महिलाओं के साथ अंजुना गांव में सोमवार की रात पांच लोगों के एक गुट ने कथित तौर पर बलात्कार किया। आरोपी खुद को एंटी नारकोटिक्स प्रकोष्ठ के पुलिसकर्मी बताकर महिलाओं को एक फ्लैट में ले गए और उनसे बलात्कार किया गया।

पर्यटन मंत्री के इस विवादित बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की है। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव उरफान मुल्ला ने कहा, 'इस तरह के बयान अपराधियों को राज्य में और अपराध करने के लिए उकसाएंगे।'

उन्होंने कहा, 'दिन-प्रतिदिन गोवा असुरक्षित होता जा रहा है। पर्यटन मंत्री के बयान की निंदा होनी चाहिए।'

वहीं एनसीपी की गोवा इकाई के प्रवक्ता तरजानो डी मेलो ने पारूलेकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा, 'बयान मंत्री की मनोदशा को दिखाता है। वह आरोपी का समर्थन कर रहे हैं। हम पीड़ितों के लिए इंसाफ की उम्मीद भी नहीं कर सकते।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com