महबूबा मुफ्ती ने अपने मंत्रियों से कहा, काम कीजिए नहीं तो लोग आपको सबक सिखाएंगे

महबूबा मुफ्ती ने अपने मंत्रियों से कहा, काम कीजिए नहीं तो लोग आपको सबक सिखाएंगे

महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री पद की शपथ लेती हुईं (पीटीआई फोटो)

जम्मू:

शपथग्रहण के बाद कार्यभार संभालते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने मंत्रियों से कहा कि वे सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त प्रसाशन दें, नहीं तो लोग अगले चुनाव में 'आपको सबक सिखाएंगे।' महबूबा ने इस बात पर जोर दिया कि मंत्री परिषद को क्षेत्र के स्तर पर सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक शक्ति के तौर पर काम करने की जरूरत है।

उन्होंने मंत्रियों से कहा कि पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार जम्मू-कश्मीर में शांति, सद्भाव एवं विकास से जुड़े उनके मरहूम वालिद मुफ्ती मोहम्मद सईद के 'अधूरे एजेंडे' को पूरा करने के लिए नए संकल्प के साथ काम करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुफ्ती साहब को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी पूरी गंभीरता और ईमानदारी के साथ काम करें और लोगों तक पहुंचें एवं उनको जरूरी राहत प्रदान करें।' उन्होंने अपने मंत्रियों से कहा कि उनकी सरकार से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं तथा यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि उन उम्मीदों को पूरा करें।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)