
महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीर अफगानिस्तान या सीरिया नहीं बन सकता.
जम्मू:
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि कश्मीर अफगानिस्तान या सीरिया नहीं बन सकता. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में शांति का माहौल और सामान्य स्थिति बनाने की जरूरत है.
महबूबा ने कहा, ‘‘यह (कश्मीरी पंडितों को घाटी में वापस लाना) हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. आज मैं कश्मीर पर गौर करके भय महसूस करती हूं. इस मुद्दे (कश्मीरी पंडितों के मुद्दे) का कश्मीर में हर दिन दोहन हो रहा है. उनका मकसद कुछ अलग है. कश्मीर कश्मीर है और यह अफगानिस्तान या सीरिया नहीं बन सकता.’’ वह अपने विभाग से जुड़ी अनुदान मांगों पर बोल रही थीं.
जम्मू को कश्मीरियत का जीवंत उदाहरण करार देते हुए महबूबा ने कहा कि यह उस माहौल को दर्शाता है जिसमें कश्मीरी पंडित, कश्मीरी मुस्लिम, डोगरा और गुज्जर सड़क पर साथ चलते दिखाई देते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महबूबा ने कहा, ‘‘यह (कश्मीरी पंडितों को घाटी में वापस लाना) हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. आज मैं कश्मीर पर गौर करके भय महसूस करती हूं. इस मुद्दे (कश्मीरी पंडितों के मुद्दे) का कश्मीर में हर दिन दोहन हो रहा है. उनका मकसद कुछ अलग है. कश्मीर कश्मीर है और यह अफगानिस्तान या सीरिया नहीं बन सकता.’’ वह अपने विभाग से जुड़ी अनुदान मांगों पर बोल रही थीं.
जम्मू को कश्मीरियत का जीवंत उदाहरण करार देते हुए महबूबा ने कहा कि यह उस माहौल को दर्शाता है जिसमें कश्मीरी पंडित, कश्मीरी मुस्लिम, डोगरा और गुज्जर सड़क पर साथ चलते दिखाई देते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं