
षणमुगनाथन अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राज्यपाल पर दफ्तर की गरिमा से समझौता करने का आरोप लगाया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर राज्यपाल की शिकायत की गई थी
राज्यपाल षणमुगनाथन ने सभी आरोपों को गलत बताया
स्टाफ के 98 लोगों का हस्ताक्षर किया खत सोशल मीडिया में जारी हुआ है, जिसमें उनके व्यवहार को लेकर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं. इसमें यौन दुराचार से लेकर स्टाफ और अधिकारियों का उत्पीड़न भी शामिल है.
67 साल के षणमुगनाथन पर सिर्फ महिलाओं की नियुक्ति करने का आरोप है और कथित तौर पर राज्यपाल के आदेशानुसार महिलाओं की आवाजाही बेरोक-टोक है.
मीडिया रिपोर्टों में एक महिला के बयान का उल्लेख था, जो नौकरी की तलाश में राजभवन आई थी. महिला ने आरोप लगाया था कि वह जब राजभवन में साक्षात्कार देने आई थी, तो राज्यपाल ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया था.
मई 2015 में मेघालय के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने वाले षण्मुगनाथन ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया था. गुरुवार को दिन में मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा था कि वह इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय के फैसले का इंतजार करेंगे. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि षणमुगनाथन आज दिल्ली आ सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मेघालय, मेघालय राज्यपाल, वी. षणमुगनाथन, मुकुल संगमा, शिलांग, Meghalaya, Meghalaya Governor, Governor Resigns, V Shangmuganathan, Mukul Sangma