विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2025

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान! जानें क्या कहती हैं मीडिया रिपोर्ट्स

आमिर खान असल कहानियों को पर्दे पर लाने में दिलचस्पी दिखाते रहे हैं. अब उनके आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर जो खबरें चल रही हैं उनसे फैन्स खासे एक्साइटेड हैं.

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान! जानें क्या कहती हैं मीडिया रिपोर्ट्स
आमिर खान राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बनाएंगे फिल्म?
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्मों के सब्जेक्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. वे अक्सर समाजिक मुद्दों पर आधारित कहानियां चुनते हैं जिनसे दर्शक कनेक्ट कर पाते हैं. खबर है कि अब आमिर मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस 'राजा रघुवंशी हत्याकांड' पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आमिर खान इस मामले की जांच की हर छोटी-बड़ी जानकारी खुद ट्रैक कर रहे हैं. हो सकता है कि वह इस मर्डर केस पर फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं.

क्या है मेघालय हनीमून मर्डर केस?

1- इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और सोनम ने 11 मई 2025 को शादी की थी.

2- शादी के कुछ ही दिन बाद, 20 मई को दोनों मेघालय हनीमून के लिए रवाना हुए.

3- 23 मई के बाद दोनों ‘लापता' हो गए. 2 जून को राजा का शव वेई सॉडोंग जलप्रपात के पास एक गहरी खाई में पाया गया. पत्थर और हथियार से हमला कर उनकी हत्या की गई थी.

4- सोनम शुरुआत में ‘गुमशुदा' बताई गईं लेकिन बाद में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बेहोशी की हालत में मिलीं और उन्होंने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

5- जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. सभी चार मुख्य आरोपी पकड़ लिए गए.

7- हत्या के बाद सबूत छिपाने के लिए भी कई लोगों की भूमिका सामने आई, जिनमें इंदौर स्थित फ्लैट मालिक और प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल हैं.

आगे क्या हो सकता है?

आमिर खान के करीबियों के मुताबिक वे लगातार इस केस की खबरों और अपडेट्स को ट्रैक कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस में इस केस की कहानी पर रिसर्च शुरू कर दी है. अगर सब ठीक रहा तो यह मामला उनकी आने वाली फिल्मों में से एक की कहानी का आधार बन सकता है.

फिलहाल आमिर खान ने किसी तरह की ऑफीशियल कनफर्मेशन नहीं दी है लेकिन उनके ‘रियल-लाइफ क्राइम' सब्जेक्ट के प्रति रुझान और सोशल ड्रामा या थ्रिलर कैटेगरी में गहरी पकड़ के चलते उम्मीद की जा रही है कि वे इस सनसनीखेज हत्याकांड को बड़े पर्दे पर पेश कर सकते हैं. इससे पहले भी उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर' ने तारीफ बटोरी थी और अब वे महाभारत के सिनेमाई वर्जन में भी बिजी हैं.

आमिर खान की फिल्म अगर बनती है तो यह महज एक मर्डर मिस्ट्री नहीं बल्कि आधुनिक समाज में रिश्तों, विश्वासघात और अपराध के बढ़ते आयामों का आईना हो सकती है. दर्शकों और इंडस्ट्री को अब ऑफीशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com