लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जगमोहन यादव ने प्रदेश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि यौन शोषण के बढ़ते मामलों पर नौजवानों से पूछा जाए कि वह रेप की घटनाएं क्यों बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इसका पूरा मनोविज्ञान मुझे पता है, कोई भी अकेले में आकर मुझसे यह समझ सकता है।'
डीजीपी जगमोहन यादव हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दौरान वह रेप के मनोविज्ञान पर ज्ञान देने लगे। उन्होंने कहा, '40 के बाद लोगों के सामने मिड लाइफ क्राइसिस आ जाता है। वे विकल्प तलाशने लगते हैं। यौन शोषण बढ़ने की वजह नौजवान भी हैं।' इसके बाद वह पत्रकारों से बोले कि आप अकेले में आकर मिलिए तो बताता हूं क्यों बढ़ रहा है यौन शोषण?
वहीं राज्य के पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस महानिदेशक यादव ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव निष्पक्ष रूप से कराना काफी चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले, चुनाव के समय और चुनाव के बाद गांवों में तनाव का माहौल बना रहता है। इस पर नकेल कसना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। लेकिन इस बार किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्तिगत रूप से किसी ने भी पुलिस पर पक्षपात का आरोप नहीं लगाया और चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हो गया।
डीजीपी जगमोहन यादव हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दौरान वह रेप के मनोविज्ञान पर ज्ञान देने लगे। उन्होंने कहा, '40 के बाद लोगों के सामने मिड लाइफ क्राइसिस आ जाता है। वे विकल्प तलाशने लगते हैं। यौन शोषण बढ़ने की वजह नौजवान भी हैं।' इसके बाद वह पत्रकारों से बोले कि आप अकेले में आकर मिलिए तो बताता हूं क्यों बढ़ रहा है यौन शोषण?
वहीं राज्य के पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस महानिदेशक यादव ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव निष्पक्ष रूप से कराना काफी चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले, चुनाव के समय और चुनाव के बाद गांवों में तनाव का माहौल बना रहता है। इस पर नकेल कसना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। लेकिन इस बार किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्तिगत रूप से किसी ने भी पुलिस पर पक्षपात का आरोप नहीं लगाया और चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, डीजीपी जगमोहन यादव, बलात्कार, रेप, मनोविज्ञान, UP, DGP Jagmohan Yadav, Rape, Psychology Behind Rape