विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2011

मेरठ में झूठी शान की खातिर युवती को जिंदा जलाया

मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में एक युवती को कथित रूप से उसके परिजनों ने जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Meerut: उत्तर प्रदेश में झूठी शान के नाम पर हत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र में एक युवती को कथित रूप से उसके परिजनों ने जिंदा जलाकर मार डाला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जयनारायण सिंह ने बताया कि घटना थाना किठौर के हसनपुर गांव की है। हसनपुर निवासी इकबाल ने अपनी दो लड़कियों ज्योति और पूजा की शादी एक, दो दिन पहले ही तय की थी। शुक्रवार को बारात आनी थी। सिंह ने बताया कि दोनों बहनें इस शादी से खुश नहीं थीं, इसलिए उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। इस पर परिजनों ने दोनों बहनों की रात में पिटाई की। इससे क्षुब्ध होकर ज्योति की छोटी बहन पूजा ने देर रात किसी समय जहर खा लिया। इकबाल ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे अस्पताल न ले जाकर जला दिया। पुलिस के अनुसार लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी हमलावर घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेरठ, ऑनर किलिंग, शान के नाम पर हत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com